हमारे कार्यालय के पते से 7 किमी के दायरे में बोकारो में रात 11 बजे से 3 बजे तक मुफ्त आपातकालीन चिकित्सा कैब सेवाएं प्राप्त करें।

Blog Details

Mishra Travel Images

हम आपको सुनिश्चित करते हैं कि आपकी यात्रा आरामदायक और सुरक्षित हो।

जब किसी व्यक्ति को अपने शहर से दूसरे शहर या यह कहे कि किसी एक स्थान से दुसरे स्थान जाना होता है उसे ट्रेवल एजेंसी की जरुरत होती है। ट्रेवल एजेंसी वह होती है जहां पर लोगों को एक शहर से दूसरे शहर या किसी एक स्थान से दुसरे स्थान लेजाने का सेवा प्रदान करती है, जिसे टूरिज्म सेवा भी कहते हैं।

हर देश में और हमारे देश में भी टूर और ट्रेवल का क्षेत्र बहुत बड़ा है। यह क्षेत्र हज़ारो - लाखो लोगो को रोजगार देता है साथ ही लोगो के विकास और देश के विकास में टूर और ट्रेवल का बहुत बड़ी भूमिका होती है। यह क्षेत्र बड़ी तेजी से उन्नति कर रहा है जिससे विदेश से हमारे देश में हर साल लाखो लोग घूमने आते है जिससे टूर और ट्रेवल सेवा की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में ट्रेवल एजेंसी की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। गर्मियों एवं ठंडियों में ट्रेवल एजेंसी की मांग बहुत बढ़ जाती है क्योकि इन मौसमो में अधिकतर लोग घूमने का प्लान बनाते है।

अगर आप टूर और ट्रैवेल सेवा लेना चाहते है तो मिश्रा ट्रैवल बोकारो की सबसे अच्छी ट्रैवेल सेवा प्रदान करने वाली ट्रैवेल एजेंसी है। हम अपने ग्राहकों का पूरा ख्याल रखते है और हम अपनी सेवा झारखण्ड, बिहार, पश्चिम - बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य - प्रदेश, और उड़ीसा में टूर और ट्रैवेल सेवा प्रदान करते है।

यात्रा के दौरान हम अपने कस्टमर के लिए प्राथमिक उपचार की दवा की सुविधा रखते है ताकि अगर यात्रा करते हुए किसी कस्टमर की तबियत बिगड़ जाये तो प्राथमिक उपचार हो सके जैसे पेट दुखना, सर दुखना, शरीर दुखना, चकर आना, उल्टी होना, गैस, सेनिटाइजर और एक पानी की बोतल इत्यादि की सुविधा देते है। यात्रा के समय अधिकतर ऐसी ही दवावो की जरुरत पड़ती है।

Leave a comment