किसी ने कहा है कि अगर जिंदगी को अच्छे से समझना है तो अपना सामान बांधिए और घूमने निकल जाइये। वैसे आपको बता दें कि हमारे पूर्वज आदिमानव घूमक्कड़ ही हुआ करते थे और वे खाने और जीने के लिए दुनिया की सैर किया करते है। फिर बाद में जैसे-जैसे सभ्यता का विकास हुआ वैसे-वैसे इंसानों ने एक ही जगह रहना शुरू कर दिया। लेकिन आज समय बदल गया है अब इंसान रहना तो एक ही जगह चाहता है लेकिन घूमना पूरी दुनिया चाहता है।
आज घूमना और घूमाना एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बन गया है। हर साल दुनिया के करोड़ो लोग दुनिया के कई हिस्सों में घूमने जाते है। अगर आपको भी घूमने और घूमाने को शौक है तो ट्रेवल और टूरिज्म आपके लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। एक खबर के मुताबिक भारत का ट्रेवल बाजार 2020 तक 48 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। इसलिए इस क्षेत्र में आने वाले समय में जॉब्स के कई अवसर उपलब्ध होंगे। इंनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन ने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की तरफ खींचा है। जिस वजह से दुनिया का हर आदमी भारत दर्शन पर आना चाहता है।
अगर आप भी घूमने और घूमाने के शौकिन है तो आपके लिए ये एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। इस फिल्ड में आने के लिए आपकी किसी भी फॉरेन लैंग्वेज या फिर अंग्रेजी भाषा पर कमांड होना जरूरी है। साथ ही आपकी कम्यूनिकेशन स्किल भी अच्छी होना चाहिए। जल्दी से अनजान लोगों के बीच घूल-मिल जाना और उनसे दोस्ती कर लेना आपके नेचर में शामिल होना जरूरी है। साथ ही आपको ट्रेवल और जियोग्राफी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इतिहास, कल्चर, आर्किटेक्चर आदि का नॉलेज होना भी जरूरी है।
जो लोग ट्रेवल और टूरिज्म में काम करते है उन लोगों को ट्रेवल से संबंधित कई काम करने होते है जैसे, ट्रेवल प्लानर, टूर प्लानर, गॉइड, जैसे काम के साथ ही आपको क्लाइंट जिस जगह पर घूमने जा रहा है ।
Leave a comment